Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अर्जुन रामपाल की बेटी ने मुंबई के फैशन शो में पहली बार किया वॉक, ऐक्टर ने शेयर की तस्वीर

अभिनेता अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने गुरुवार को मुंबई में क्रिश्चियन डीओर फॉल 2023 फैशन शो में पहली बार रैंप वॉक किया। रामपाल ने उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, “सबसे अच्छी बात यह थी कि ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक और सभी मुश्किल प्रतियोगिता में चुने जाने तक, उसने सब अपनी योग्यता से किया…तुम स्टार हो मायरा।”