Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आनलाइन या आफ लाइन में से एक व्यवस्था हो लागू

  • जिला स्टाम्प विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर के महानिरीक्षक को लिखा पत्र
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    स्टाम्प विक्रय के लिए आॅन लाइन या आॅफ लाइन में से कोई एक व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर जिला स्टाम्प विक्रेता संघ के बैनर तले स्टाम्प वेंडर्स ने शुक्रवार को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हनुमानगढ़ के उप महानिरीक्षक कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर के महानिरीक्षक के नाम पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हनुमानगढ़ के उप महानिरीक्षक को मांगपत्र सौंपा। जिला स्टाम्प विक्रेता संघ पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत जनवरी माह में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आॅन लाइन स्टाम्प विक्रय करने के संबंध में 4 जिलों के लिए आदेश जारी किए थे। इनमें में हनुमानगढ़ जिला पहले चुना गया। हनुमानगढ़ जिले में 95 प्रतिशत स्टाम्प विक्रेता इसी का प्रयोग करते रहे। विभाग की ओर से यह कहा गया कि 1 अप्रेल से उनका आॅफ लाइन रजिस्टर बंद कर दिया जाएगा और उन्हें मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग करना होगी। अब विभागीय सूत्रों के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि हनुमानगढ़ जिले के स्टाम्प विक्रेताओं को आॅफ लाइन व मोबाइल एप दोनों का ही उपयोग करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पड़ोसी जिले श्रीगंगानगर में अब तक 40 प्रतिशत स्टाम्प वेंडर्स की ओर से मोबाइल एप का प्रयोग नहीं किया गया। अन्य जिलों में मोबाइल एप अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए उनकी मांग है कि दोनों प्रक्रियाओं में से एक का ही उपयोग किया जाए। अगर इस एप में कोई कमी है तो आॅफ लाइन रजिस्टर ही चालू रखें ताकि स्टाम्प विक्रेता व ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।