Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इतिहास रचने से चूके भारत के प्रज्ञाननंदा, चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हराया

बाकू (अजरबेजान). भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ने फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए. उन्हें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. फाइनल के तहत दो दिन में दो बाजी खेली गईं और दोनों ही ड्रॉ पर खत्म हुईं. इसके बाद टाईब्रेकर से नतीजा निकला.
18 साल के प्रज्ञानंद ने दोनों बाजियों में 32 साल के कार्लसन को कड़ी टक्कर दी. दोनों के बीच पहली बाजी 34 चालों तक गई थी, मगर नतीजा नहीं निकल सका. जबकि दूसरी बाजी में दोनों के बीच 30 चालें चली गईं. दोनों बाजी ड्रॉ होने के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को टाईब्रेकर से नतीजा निकला.