Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

उत्कृष्ट परिणाम देने वाले होनहार सम्मानित

  • दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन के रत्नदीप मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कक्षा 12वीं विज्ञान एवं कला वर्ग के उपरांत दसवीं का परिणाम उत्कृष्ट रहने के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाला निदेशक ओमप्रकाश चायल ने पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। व्यवस्थापक जितेन्द्र चायल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय की छात्रा निकिता पुत्री प्रेम कुमार ने 90.83 प्रतिशत, गोविन्द दुशाद पुत्र रेवत राम ने 89.50 प्रतिशत, जिया पुत्री प्रकाश चन्द ने 89 प्रतिशत, मनीष स्वामी पुत्र महेन्द्र स्वामी ने 86.17 प्रतिशत, देवांशी पुत्री पवन शर्मा व यशिका पुत्री देवानन्द ने क्रमश: 85.33 प्रतिशत, गीतांजली पुत्री राजेश कुमार ने 84.83 प्रतिशत, रणवीर गलगट पुत्र विनोद कुमार ने 84.17 प्रतिशत, चन्द्र शेखर पुत्र ओमप्रकाश ने 83.83 प्रतिशत, विजेन्द्र नरुका पुत्र भूपेन्द्र नरुका ने 82.50 प्रतिशत तथा मुकुल पुत्र नरेन्द्र कुमार ने 81 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जितेन्द्र चायल ने बताया कि विद्यालय की कक्षा दसवीं की दस छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। ओमप्रकाश चायल ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा, गुरुसरण चायल, पूनम, सुलोचना बिश्नोई, मंजू, मीनू कुक्कड़, सुनीता धींगड़ा, लेखा शर्मा, सत्यनारायण, मोहनलाल स्वामी, प्रेम कुमार, जसवीर कुमार, वर्षा आदि मौजूद थे।