Saturday, July 12निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘एसकेडी स्पेशल योगासन श्रृंखला’ की तैयारी जोरों पर

– दावा, गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में होगा नाम दर्ज

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘एसकेडी स्पेशल योगासन श्रृंखला’ का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि एसकेडी स्पेशल योगासन श्रृंखला का सामूहिक प्रदर्शन गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होगा। 29 अगस्त को आयोजित इस योगासन श्रृंखला में चुनिंदा योग और आसनों की विविध मुद्राओं का विशेष संयोजन है जिसे दो हजार से अधिक प्रतिभागी 10 मिनट तक प्रदर्शित करेंगे। गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि व्यापक जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर 10 मिनट में रोग छूमंतर की थीम पर इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है। इससे तनाव और भागदौड़ की दिनचर्या में स्वास्थ्य लाभ मिलना निश्चित है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी यूनिवर्सिटी के खाते में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया गया था जिसमें मुद्रा और आसन के योग से सृजित महामुद्रासन कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी की गई थी। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने बताया कि खेल दिवस पर योग विषयक नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। इस नेशनल कॉन्फ्रेंस की थीम ‘क्या योग खेल का एक माध्यम बन सकता है?’ है। कॉन्फ्रेंस में देशभर के योगाचार्य, योग-शिक्षक, शोध-विद्यार्थी सहित सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं से प्रतिभागी भी सम्मिलित होंगे।