बंगाली ऐक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी की बहन व ऐक्ट्रेस पल्लवी चटर्जी के पीपीएफ अकाउंट से किसी ने ₹9.7 लाख निकाल लिए हैं। पल्लवी ने एक असिस्टेंट को अकाउंट में रुपए जमा कराने भेजा था जिसके बाद उन्हें पता चला कि ‘डेथ के क्लेम’ के आधार पर सारे रुपए एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है।