हिसार (वार्ता). हरियाणा में हिसार जिले के अग्रोहा-आदमपुर रोड़ पर वीरवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में छह युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसे का पता सुबह चला, जब सैर करने निकले लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा। आदमपुर क्षेत्र के गांव किशनगढ़, खारा और बरवाला के निवासी सागर (23), शोभित (22), अरविंद (24), अभिनव (22), अशोक (25) और दीपक (23) आदमपुर में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। कार में सात लोग थे और इनमें से एक भुनेश (सूरतगढ़, राजस्थान निवासी) गंभीर घायल हुआ है।
हादसा आदमपुर से करीब एक किलोमीटर बाहर ये हादसा हुआ। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।