फिरोजपुर के अबोहर में एक बार फिर किसानों पर पानी की गाज गिर गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अबोहर से कीकर खेड़ा की तरफ जाती रोड पर मलिकपुर माइनर के पास नहर टूटने से किसानों के कई एकड़ खेतों में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि यह फाड़ करीब 50 फुट का है। पीड़ित किसानों ने बताया कि उनकी गेंहू की फसल, सब्जियां आदि सब कुछ पानी में डूब गया है, जिस कारण उनका भारी नुकसान हुआ है।
पीड़ित किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रात को नदी में फाड़ आया है, जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने अधिकारियों को फोन कर सारी बात बता दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जब तक सुबह हुई तब तक गांव खेतों में पानी आ गया था। किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि उनके घरों में पानी आना शुरू हो गया है, यदि समय रहते इस समस्या का हल न किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर रोष प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में जब अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें नहर में फाड़ आने की रात में ही सूचना मिल गई थी, लेकिन रात में धुंध बहुत ज्यादा होने के कारण काम चालू नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि नहर का पानी पीछे से बंद कर दिया गया है।