नई दिल्ली. राष्टीय जांच एजेंसी रविवार को बैन आर्गनाइजेशन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकर्ताओं के घर पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की कार्रवाई केरल के मलप्पुरम जिले के रिरूर में हो रही है। मलप्पुरम जिला पुलिस के सूत्रों ने सामाचार एजेंसी आइएनएस को को बताया कि उन्हें रेड के बारे में कुछ समय पहले ही जानकारी दी गई है।
सुबह से जारी है कार्रवाई
बता दें कि एनआईए की कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI मुख्यालय, ग्रीन वैली पर रेड डाली थी और उसे सील कर दिया था।
2022 में लगाया गया था बैन
गौरतलब है कि बीते साल सितंबर महीने में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस्लामिक स्टेट पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर बैन लगाया था। इस दौरान एनआईए ने देश के कई शहरों में छापेमारी की थी। जिसमें इस संगठन के ज्यादातर नेता पकड़े गए थे। देशभर में पीएफआई के कई कार्यकर्ताओं पर हत्या के मामले दर्ज हैं।