चतरा (झारखंड) में पुलिस ने मुठभेड़ में गौतम पासवान और चार्ली समेत 5 नक्सलियों को मार गिराया है और 2 एके47 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। बकौल पुलिस, पासवान व चार्ली के सिर पर ₹25-₹25 लाख जबकि 3 अन्य नक्सलियों के सिर पर ₹5-₹5 लाख का इनाम था। मौके पर तलाशी अभियान जारी है।