Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ट्रांसफार्मर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से नंदी की मौत

  • गोसेवकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया रोष प्रकट
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन में चुंगी नम्बर आठ, अबोहर बाइपास रोड पर सड़क किनारे स्थापित ट्रांसफार्मर में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से शुक्रवार रात्रि को एक नंदी की मौत हो गई। शनिवार को जैसे ही इस घटना का पता गोसेवकों को लगा तो उन्होंने मौके पर एकत्रित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया। उन्होंने ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण या अन्य बंदोवस्त नहीं करने पर नाराजगी जताई। साथ ही सुरक्षा के उपाय नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। गोरक्षा दल के विजय जांगिड़ ने बताया कि गोरक्षा दल सदस्यों को सूचना मिली कि अबोहर बाइपास रोड पर चुंगी नम्बर आठ पर लगे ट्रांसफार्मर में प्रवाहित हुए करंट की चपेट में आने से नंदी की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह हादसा हो गया। लेकिन भविष्य में कोई हादसा न हो, इसके लिए विद्युत विभाग कोई कदम उठाए। क्योंकि ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा के दृष्टिगत न तो चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है और न ही जाल आदि लगाकर कोई अन्य इन्तजाम किया गया है। ट्रांसफार्मर भी मात्र ढाई फीट की ऊंचाई पर लगा हुआ है। इससे भविष्य में भी ट्रांसफार्मर की वजह से कोई बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि यह ट्रांसफार्मर सड़क के बिल्कुल पास लगा हुआ है। यहां पूरा दिन गोवंश का जमावड़ा रहता है। बच्चे भी आसपास खेलते रहते हैं। भविष्य में इस तरह की घटना का दोहराव न हो, इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर के आसपास चारदीवारी-तारबंदी करे या ट्रांसफार्मर को ऊपर उठाकर लगाया जाए। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जिला कलक्टर से शिकायत की जाएगी। उसके बाद भी सुनवाई न होने पर मौके पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। भट्ठा कॉलोनी की मोबाइल गोसेवा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में लगे ट्रांसफार्मरों में करंट प्रवाहित होने से इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। यह सब विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है। क्योंकि अधिकतर जगहों पर लगे ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा का कोई बंदोवस्त नहीं किया गया। तारें नीचे झूलती रहती हैं। यदि विभाग अब भी नहीं चेता तो नागरिक धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।