Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

डेब्यू के बाद भावुक हुए विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रिंकू सिंह, बोले- मां का सपना जी रहा हूं

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के सीजन में पांच गेंदों पर पांच छक्‍के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने आखिरकार टीम इंडिया के लिए अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू कर लिया है। आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में रिंकू सिंह को हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला, लेकिन उम्‍मीद है कि आगामी मैचों में मौके को जरूर भुनाते दिखेंगे। डेब्‍यू के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि वे बहुत खुश हैं। उन्‍होंने भावुक होते हुए कहा कि मां हमेशा कहा करती थीं कि अगर मुझे भारत के लिए खेलना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। मैंने टीम इंडिया में जगह बना ली है। इसलिए अब वह अपनी मा का सपना जी रहे हैं।

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्‍यू करने वाले रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के अंतर्गत एक छोटे से गांव से निकलकर भारतीय टीम में पहुंचे हैं। फर्श से अर्श तक पहुंचने का उनका सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। रिंकू ने जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान कहा कि टीम इंडिया में शामिल होने के लिए काफी पसीना बहाया है। क्रिकेट के प्रति मेरे जुनून ने मुझे आर्थिक परेशानियों से निपटने में मदद की।

‘परिवार को अच्छी जिंदगी देना चाहता था’

रिंकू ने बताया कि एक चीज मुझे आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करती है और वह है परिवार को अच्छी जिंदगी देना। उन्‍होंने कहा कि यह तभी संभव था, जब वह खेल में आगे बढ़ते। आत्मविश्वास के चलते मुझे आगे बढ़ने में मदद मिली। बता दें कि वेस्‍टइंडीज दौरे पर रिंकू सिंह को नहीं चुना गया, लेकिन आयरलैंड के दौरे पर उनका सपना सच हो गया। हालांकि बारिश बाधित पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका।

‘मां हमेशा कहा करती थीं’

डेब्‍यू को लेकर उन्‍होंने भावुक होते हुए कहा कि मां हमेशा कहा करती थीं कि अगर मुझे भारत के लिए खेलना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। मैंने टीम इंडिया में जगह बना ली है। इसलिए अब वह अपनी मा का सपना जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह माता-पिता को गरीबी से छुटकारा दिलाना चाहते थे। मेरे परिवार ने करीब से आर्थिक तंगी देखी है।