अलवर (वार्ता). राजस्थान के अलवर जिले में बडोदामेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे एक कंटेनर से 17 गौवंश बरामद किये।
पुलिस के अनुसार पुलिस ने दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर सांडो से भरे हरियाणा नम्बर के एक कन्टेनर को पकड़ा। कन्टेनर को लेकर आज सुबह करीब चार बजे पुलिस बगड़ तिराहा स्थित सुधा सागर गौशाला पहुंची जहां पकड़े गये कन्टेनर को खोलकर देखा तो उसमें कुल 17 गौवंश थे जिनमें से 10 गौवंश तो मरे हुए ही निकले। कन्टेनर में भरे 15 सांड एवं दो गायों को बड़ी ही बेरहमी से भरकर ले जाया जा रहा था लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद इन सांडो को मुक्त कराने की कार्रवाई तो की गई लेकिन 10 गौवंश मौत का ग्रास बन गये।
कन्टेनर में इन गौवंश को जिस क्रूरतापूर्ण तरीके से भर कर रखा गया, उसे देखकर पत्थर दिल भी पसीज जाता है। गौवंश के हाथ पैर बांधकर रखे हुए थे जिसके चलते 8 सांडों व दो गायों की कन्टेनर में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृत गौवंश का पोस्टमार्टम कराकर उनको दफना दिया।
पुलिस इन मृतक सांडों को अंतिम संस्कार के लिये ले गई तथा जिन्दा बचे सांडों को गौशाला के सुपुर्द कर दिया।