Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दामाद के यहां पार्टी में गया था कपड़ा कारोबारी, साढ़े तीन किलो सोना, दस किलो चांदी, चालीस लाख कैश और बीस लाख के हीरे चोरी

जयपुर. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बड़ी खबर सामने आई है। कुछ ही घंटों में कपड़ा कारोबारी का पूरा घर साफ कर दिया गया। तीन भाईयों के अलग अलग पोर्शन में से चोरों ने सब कुछ निकाल लिया। बताया जा रहा है कि यह चोरी तीन करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल पूरे जिले की पुलिस चोरों तक पहुंचने में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसी कैमरों से मदद ली जा रही है। मामला सुभाष नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है। देर रात ही मौके पर एएसपी विमलसिंह, सीओ देशराज व आपीएस प्रशिक्षु मेघा गोयल, सदर सीओ लक्ष्मणाराम व सुभाष नगर थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया सहित सहित पुलिस जाप्ता व एफएसएल की टीम पहुंच गई और पूरे घर की बारीकी से जांच की गई। पुलिस का मानना है कि इस मामले के पीछे किसी परिचित का हाथ हो सकता है। क्योंकि शाम के समय शहर मे इतनी बड़ी वारदात होने की संभावना बेहद कम है।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि विजयसिंह पथिक नगर के मकान नम्बर ए-590 में कपड़े का बड़ा कारोबार करने वाले तीन भाई रहते हैं। उनमें दामोदर लड्?ढा, रमेश लड्?ढा व बाबूलाल लड्?ढा शामिल है। इस बड़े मकान में तीनों भाईयों का पूरा परिवार साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि तीनों भाईयों का पूरा परिवार रविवार शाम करीब छह बजे अपने दामाद के फार्म हाउस पर गया था। दामाद का फार्म हाउस मालोला रोड पर स्थित है और वहां पर भुट्टा पार्टी रखी गई थी। रात करीब दस बजे बाद परिवार के लोग घर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन सरक गई।
घर के लगभग सभी कमरे खुले थे। मेनगेट का लॉक टूट पडा था। उसके बाद छह कमरों में रखी तिजोरियों और अलमारियों के ताले तोड़े गए थे। इनमें से करीब साढ़े तीन किलो सोने के जेवर चोरी कर लिए गए। इसके अलावा दस किलो से ज्यादा चांदी के जेवर भी चुरा लिए गए। तीनों भाईयों की अलमारियों और तिजोरियों में रखे करीब चालीस लाख रुपए कैश भी चुरा लिए गए। इसके अलावा करीब बीस लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत के डायमंड जेवर भी चुराए गए हैं। इस चोरी की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई पुलिस के आला अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। एफएसएल और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पूरी रात पुलिस जांच पड़ताल करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।