Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

धानमंडी की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग

  • व्यापारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था ने टाउन मंडी शैड तथा पिड़ों की मरम्मत करवाने की मांग की है। इस संबंध में संस्था पदाधिकारियों ने शनिवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। संस्था अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन मंडी यार्ड में लोहे के टीन शैडों का निर्माण हुए काफी समय बीत चुका है। कई बार आंधी एवं बारिश के चलते टीन शैडों की लोहे की चद्दर अपना स्थान छोड़ चुकी है, खराब हो चुकी है और बहुत स्थानों से उखड़ चुकी है जो आंधी-बारिश में उड़ जाती है। बारिश का पानी शैडों के नीचे रखी किसानों की कृषि जिन्स में भर जाता है। बारिश के पानी से भीगने से कृषि जिन्स खराब हो जाती है। किसानों का अनाज कम मूल्य पर विक्रय होता है। जिन्दल ने बताया कि मंडी यार्ड में दुकानों के आगे के पिड़ एवं कॉमन पिड़ भी खराब एवं जर्जर अवस्था में हैं। इनकी मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि मंडी के पिड़ों से पानी निकासी के लिए किसी भी प्रकार का कोई मार्ग नहीं है। जल भराव की स्थिति में निकासी के लिए नालियों इत्यादि की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। कई दिनों तक पानी भरा रहता है। इससे दुर्गंध उत्पन्न होने लगती है। मंडी क्षेत्र की जल निकासी के लिए नालियों एवं पिड़ों का दोबारा निर्माण करवाया जाए ताकि किसानों एवं व्यापारियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। जिन्दल ने क्षतिग्रस्त हो चुके मंडी यार्ड के गेट के रैंपों की तरफ भी विधायक का ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया कि जिन रैंपों की पूर्व में मरम्मत करवाई गई थी वे भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे किसानों की कृषि जिन्स से भरी हुई ट्रॉली पलटने का खतरा बना रहता है। इन रैंपों के साथ गेटों को भी दुरुस्त करवाया जाना जरूरी है। ज्ञापन में मंडी में रोशनी की व्यवस्था के लिए टावर लाइट तथा खराब पड़ी पोल पर लगी लाइट्स को सीजन के प्रारम्भ को ध्यान में रखते हुए उचित दिशा-निर्देश देकर दुरुस्त करवाने की मांग की गई।