Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नर्सेज दिवस पर नर्सिंग कर्मचारियों ने किया रक्तदान

श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला श्रीगंगानगर द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मीेयों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.एस. कामरा, विशिष्ट अतिथि उप नियंत्रक डॉ. राजकुमार बाजिया, नर्सिंग अधीक्षक सत्यपाल लकेशर, डॉ. जे. पी. चौधरी,श्याम गोस्वामी एवं राम कुमार सिहाग रहे। अतिथि के रूप में उपस्थित राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने मिस फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन परिचय के बारे में जानकारी दी। रामजीलाल सिहाग ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस जिले के विभिन्न सरकारी संस्थानों में नर्सेज द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर में नर्सेज द्वारा रक्तदान किया। जिसमें बीना लाडब, राजेंद्र अरोड़ा, विजय ढाका, महेश अरोड़ा, पृथ्वीराज, रविंद्र यादव ,गुरुप्रेम सिंह, मैनपाल, चिरंजीलाल, धर्मवीर वर्मा, सुभाष बेनीवाल, प्रयाग ,राहुल, विक्की, अमन, सुख महेंद्र सिंह, मनीष शर्मा, रोहित, नंदकिशोर, सुरेंद्र गोदारा सहित 34 नर्सेज शामिल हुए। इनके अलावा सुरेन्द गोदारा, नीतू चौधरी, संदीप गोदारा, सुरेन्द सिहाग, नीलम भटेजा, हरमन , नेहा , राजकुमारी, डॉ. डिम्पल, रत्नम्मा के के , मारिया कुट्टी, सुमन दुग्गल सहित नर्सेज उपस्थित रहे।