Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

अजमेर (वार्ता). राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र से जुड़े तीन साल पुराने पोक्सो मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेन्द्र परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अप्रैल 2020 केकड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात बताई गई।
दुष्कर्म के आरोपी सावरलाल माली (28) पर दुष्कर्म सिद्ध होने के बाद आज पोक्सो न्यायालय संख्या-1 के न्यायाधीश बी.एल.जाट ने आरोपी को सजा सुनाते हुए उसे आखरी सांस तक कारावास तथा 58 हजार के अर्थदंड से दण्डित किया है।