Saturday, July 12निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

निराश्रित पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग

  • श्री बिश्नोई समाज सेवा ट्रस्ट ने एडीएम को सौंपा मांगपत्र
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    श्री बिश्नोई समाज सेवा ट्रस्ट ने रावतसर रोड पर स्थित कोहला फार्म के आसपास सड़क किनारे लगने वाले निराश्रित पशुओं के जमघट की समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग प्रशासन से की है। इस संबंध में ट्रस्ट सदस्यों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव को मांगपत्र सौंपा। ट्रस्ट अध्यक्ष विक्रम बिश्नोई व रोहित सैनी ने बताया कि हनुमानगढ़ से रावतसर रोड हाइवे है। हाइवे पर छोटे, बड़े, हल्के और भार वाहक वाहनों का आवागमन रहता है। गांव कोहला के नजदीक स्थित फार्म में निराश्रित पशुओं की तादाद बहुत ज्यादा है। इन पशुओं के सड़क पर आने से हर रोज दुर्घटना होती है। अब तक कई वाहन चालक पशुओं की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं तो कई जान भी गंवा चुके हैं। वाहनों का भी नुकसान होता है। रात्रि के समय अंधेरे में सड़क पर पशु दिखाई नहीं देते। उन्होंने मांग की कि कोहला फार्म में विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं के लिए रिफ्लेक्टर लगाने की व्यवस्था हो, दोनों तरफ से पशु सड़क पर न आएं, इसके लिए पुख्ता इन्तजाम किए जाएं ताकि सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को पशुओं से कोई परेशानी न हो, घायल पशुओं को पशु चिकित्सालय में ले जाने के लिए आपातकालिक इलाज वाहन की व्यवस्था हो तथा वाहन चालकों के लिए सड़क के किनारे जगह-जगह दिशा-निर्देश पट्ट लगाए जाएं।