Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पेंडेंसी का भार कम करने के दिए निर्देश

  • एसपी के निर्देश पर जंक्शन-टाउन थाना प्रभारी ने ली अनुसंधान अधिकारियों की बैठक
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    थानों में अधिक संख्या में लंबित अनुसंधान पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करने के एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को जंक्शन व टाउन पुलिस थाना प्रभारियों की ओर से अनुसंधान अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। जंक्शन थाना में प्रभारी नरेश गेरा व टाउन थाना में प्रभारी दिनेश सारण ने बैठक लेकर पेंडेसी फाइलों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि थाना की अनुसंधान पत्रावलियों की पेंडेंसी की संख्या अधिक होने के कारण एसपी के निर्देश हैं कि इन पत्रावलियों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाए। इस संबंध में शुक्रवार को थाना के सभी अनुसंधान अधिकारियों की बैठक लेकर पेंडिंग पत्रावलियों का विवेचन किया गया। सभी अनुसंधान अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित होने वाले प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने और जिनमें दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता होने की संभावना है या लेनदेन सहित कोई अन्य छुटपुट विवाद हैं उनमें शीघ्र समझाइश कर प्रकरण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बीट अधिकारी व बीट कांस्टेबल को अपनी-अपनी बीट में नशे का व्यापार करने वाले लोगों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया। हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों व सीट बैल्ट नहीं लगाने वाले चौपहिया वाहन चालकों सहित अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के लिए ऐसे लोगों पर गश्त के दौरान विशेष ध्यान रखने को कहा। सायंकालीन गश्त प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए। जुआ-सट्टा के खिलाफ भी बीट अधिकारी और बीट कांस्टेबल को अधिक से अधिक कार्यवाही करने को कहा ताकि इस पर अंकुश लग सके।