पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन को सर्किट हाऊस में ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल-डीजल पर वैट विसंगतियों को दूर करने, 6 माह के लिए ट्रायल के तौर पर पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें पड़ोसी राज्यों के बराबर करने तथा ट्रांसपोर्टेशन का पूल एकाउंट बनाने बनाने की माँग की है। इस अवसर पर प्रियांशु भाटिया, जवाहरलाल अग्रवाल, अजय सहारण, रूबी कुन्नर सहित श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा की तुलना में पेट्रोल-डीजल की दरों में क्रमश: 15 व 9 रुपए प्रति लीटर का भारी-भरकम अंतर है। इसका मुख्य कारण राजस्थान में पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा की तुलना में वेट की दरों में विसंगति का होना है।