गुरु जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति का आयोजन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन स्थित बिश्नोई धर्मशाला में शुक्रवार को गुरु जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति के तत्वावधान में गुरु जम्भेश्वर का 573वां जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल व विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई तथा शिक्षाविद् बीएल सहू थे। अध्यक्षता जम्भेश्वर प्राणी हितकारी समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत धारणिया ने की। अतिथियों ने जांभोजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वक्ताओं ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर ने 29 नियमों में पूरे जीवन का सार समझाया है। नियमों का पालन करने वाले व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की। अध्यक्ष इन्द्रजीत धारणिया ने कहा कि बिश्नोई समाज सदैव पर्यावरण की दृष्टि से जाना जाता है, जिसका अनुभव पूरे विश्व ने कोरोना काल में आॅक्सीजन की भारी कमी में किया। इसलिए सभी समाज के लोग अधिक से अधिक पौधरोपण कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। डॉ. बीएल सहू ने बताया कि पिछले साल जम्भाणी अकादमी साहित्य की प्रतियोगी परीक्षा करवाई गई थी। उसमें राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर व जिला स्तर पर दो ग्रुप बनाए गए थे। एक ग्रुप में कक्षा 5 से 8 तक व दूसरे ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। समिति की ओर से दोनों ग्रुप में तीन-तीन विद्यार्थियों को चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी को 21 सौ रुपए नकद व स्मृति चिन्ह, द्वितीय रहे प्रतिभागी को 11 सौ रुपए नकद व स्मृति चिन्ह तथा तृतीय रहे प्रतिभागी को 500 रुपए नकद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता जम्भोजी के इतिहास पर आधारित थी ताकि युवा पीढ़ी जागरूक हो सके। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष सुभाष बेनीवाल, सचिव रामकुमार कड़वासरा, कोषाध्यक्ष केशव पूनिया, विनोद पूनिया, हनुमान गोदारा, बनवारी लाल, लखपत खीचड़, हनुमान सिंवर, रमेश धारणिया, बनवारी खीचड़, हनुमान डूडी, रामस्वरूप धारणिया, सत्यानारायण, बुधराम सहारण आदि मौजूद थे।