ऐक्टर वरुण धवन ने एनएमएसीसी में परफॉर्मेंस के दौरान सुपरमॉडल जीजी हदीद को ‘उनकी सहमति के बिना’ गोद में उठाने और किस करने की आलोचना करने वाली एक ट्विटर यूज़र को जवाब दिया है। वरुण ने कहा, “बता दूं कि…उन्हें स्टेज पर लाना प्लान का हिस्सा था इसलिए बाहर निकलकर कुछ करने के बजाय…ट्विटर पर करने के लिए…नया काम ढूंढो।”