Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

फाजिल्का में ढाई किलो हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान में फाजिल्का के सीमावर्ती गांव चकखेवा से दो किलो पांच सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को बीएसएफ को मिली एक विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ और सीआई जलालाबाद (पंजाब पुलिस) द्वारा ग्राम चकखेवा के कुछ घरों में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उनमें से एक के खुलासे के आधार पर एक व्यक्ति के घर से ढाई किलो हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि हेरोइन की खेप को शायद कुछ दिन पहले ड्रोन से गिराया गया था और इसे घर के अंदर छिपा दिया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।