Saturday, July 12निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बाल सभा कार्यक्रम का सहभागी बना चेतना रेडियो, मानव रचना का दिया संदेश

  • चेतना रेडियो का बाल चेतना कार्यक्रम प्रारम्भ
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की प्रतिभा को रेडियो के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने तथा रेडियो के माध्यम से शैक्षणिक एवं मानव रचना कार्यक्रमों से बाल-बालिकाओं को जोड़ने के उद्देय से चेतना रेडियो के बाल चेतना कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार को संगरिया के महात्मा गाधी राजकीय विद्यालय संख्या दो से हुई। इसके अन्तर्गत चेतना रेडियो के निदेशक व सचिव संजय आर्य तथा कार्यक्रम प्रभारी दीप्ति आर्य ने विद्यालय की बाल सभा में उपस्थित होकर कार्यक्रम को प्रसारण के लिए रिकार्ड किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण चेतना रेडियो के सोमवार से शनिवार को प्रसारित होने वाले बाल सभा कार्यक्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर संजय आर्य ने कहा कि विद्यालय की बाल सभा में सम्मिलित होने से बाल कलाकारों तथा उनकी कलाओं से मुखातिब होने का अवसर मिला है। इससे यह महसूस हुआ कि संगरिया में रेडियो कलाकारों के लिए इस क्षेत्र में असीम सम्भावनाएं हैं। दीप्ति आर्य ने कहा कि विद्यालय की बाल सभा में बाल मन गायन, पाठन इत्यादि की कला से बहुत कुछ कह देता है, जो बाल मनोविज्ञान को समझने के लिए भी आवश्यक है, उनकी कही बातें समाज को दिशा भी देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से सुन्दर समाज के लिए मानव रचना का कार्य सुगमता से किया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुगन्धा बहल ने पतंग की व्यथा पर स्वरचित कविता का पाठन करते हुए कहा कि चेतना रेडियो के इस कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय विद्यालय की बाल प्रतिभाओं को समाज के सामने आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेडिया कल भी प्रासंगिक था, आज भी है, और भविष्य में भी रहेगा। इससे परिकल्पना शक्ति का भी विकास होता है।