जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार सुबह अमृतसर और तरन तारन के जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से लगभग दो किलो सात सौ ग्राम हेरोइन बरामद की।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने सुबह अमृतसर के गांव दाओके में सीमा पर लगी बाड़ के पास एक खेत से 1.7 किलोग्राम हेरोइन से भरे दो मोजे और पाकिस्तानी मुद्रा का एक 10 रुपये का नोट बरामद किया।
एक अन्य घटना में, लगभग 0730 बजे, सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने, इलाके में गश्त के दौरान, तरन तारन जिले के गाँव कलश हवेलिया पास के क्षेत्र में पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की।