जालंधर (वार्ता). सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के सीमावर्ती गांव भरोपाल के खेतों से 880 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सुबह लगभग 0850 बजे ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे गांव भरोपाल के पास सीमा बाड़ के आगे खेत में लोहे के दो छोटे कंटेनर पड़े देखे। उन्होने बताया कि दोनों कंटेनरों को खोलने पर, कंटेनरों की गुहा में हेरोइन बरामद हुई जिसका कुल वजन 880 ग्राम था। प्रत्येक कंटेनर के साथ दो छोटे चुम्बक जुड़े पाए गए ताकि उन्हें खेती की गतिविधियों के लिए सीमा बाड़ से आगे जाने वाले ट्रैक्टरों के नीचे चिपका दिया जा सके।