ऐक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ‘ईटाइम्स’ को बताया है कि वह लैक्टेट नहीं कर पाने के चलते बेटे को स्तनपान नहीं करवा पाती थीं। उन्होंने कहा, “बच्चे के जन्म के बाद हम महिलाएं खुद पर बहुत दबाव डाल लेती हैं कि बच्चे को ब्रेस्ट मिल्क ही देना चाहिए। मैंने खुद को बहुत जज किया, अपने आपको बुरी मां समझने लगी थी।”