मासिक सदस्यता अभियान को लेकर समाज के नागरिकों में उत्साह
by seemasandesh
अग्रवाल महिला समिति की बैठक में अभियान पर चर्चा हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन की अग्रवाल महिला समिति की बैठक शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन भवन में अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें महिला समिति की ओर से समाज के समृद्ध परिवारों से मासिक सदस्यता शुल्क लेकर उन्हें मासिक सदस्य बनाने के लिए करीब एक पखवाड़े से चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला थे। समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत एकत्रित होने वाली धनराशि समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करने पर खर्च की जाएगी। समाज के नागरिकों में इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साह है। अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष अमरनाथ सिंगला ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति की ओर से महिला दिवस के मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम के तहत आठ मार्च को घोषणा की गई थी कि समाज में कन्या के जन्म पर चांदी का सिक्का और नारियल आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उस संदर्भ में सौ रुपए, दौ सौ रुपए और पांच सौ रुपए के लाइफ मैम्बर बनाने की योजना शुरू की है। इसमें समिति काफी हद तक सफल हुई है। समिति की ओर से समाज की बुजुर्ग महिला-पुरुषों को पेंशन दी जा रही है। समाज के कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों की स्कूल फीस भरी जा रही है। जंक्शन क्षेत्र का अग्रवाल समाज का कोई बच्चा पैसे के चलते शिक्षा से वंचित न रहे, समिति का यही ध्येय है। उन्होंने समाज के नागरिकों से इस यज्ञ में आहुति देने का आह्वान किया ताकि समिति की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों व बुजुर्गांे की मदद करने का हाथ में लिया गया कार्य सफल हो सके। इस मौके पर महिला समिति सचिव रेणु सिंगला, सहसचिव अंजली बंसल, संगठन मंत्री रिंकल गर्ग, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, वनिता सिंगला, संतोष बंसल आदि मौजूद थे।