उदयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेशभर में 5 जून को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का उत्सव मनाने जा रही है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अथवा बीपीएल कार्डधारी वे लोग जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन कराया है और अप्रेल माह में गैस सिलेण्डर रिफिल करवाया है, उन्हें 5 जून को लाभार्थी उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक क्लिक पर सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी।
मुख्य सचिव ने वीसी लेकर तैयारियों के दिए निर्देश
लाभार्थी उत्सव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टरों को संबोधित किया और समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय समारोह में सभी लाभार्थियों में से चयनित लगभग एक हजार लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन नरगरनिगम के सुखाडिय़ा रंगमंच में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा।
500 रुपए में सिलेंडर देने वाला इकलौता राज्य
आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से आरंभ की गई राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को 500 रुपए में गैस सिले्डंर मिलेगा। जिसके तहत अधिक दी गई राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ही लाभार्थी के खाते में जमा होगी। इस प्रकार की राहत देने वाला राजस्थान राज्य देशभर में इकलौता है।