उन्नाव (वार्ता). भारतीय जनता पार्टी के नेता सांसद और लोकसभा चुनाव के प्रभारी मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर आज तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ रही है , वैसे-वैसे राहुल गांधी का फ्रस्टेशन बढ रहा है।
यहां एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने पर सरकार के कामकाज का लेखा जोखा लेकर उत्तर प्रदेश उन्नाव पहुंचे भाजपा नेता सांसद ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। भाजपा जिला कमेटी के द्वारा यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
इस दौरान श्री तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा- मुझे लगता है कि राहुल गांधी मानसिक दिवालिया हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जी की जैसे जैसे लोकप्रियता बढ़ रही है, वैसे ही राहुल गांधी जी का फ्रेस्ट्रेशन बढ़ रहा है। अमेरिका में जाकर भारत के लोकतंत्र की निंदा करना एक प्रकार से देश हित के विरुद्ध कार्य है। जो पार्टी भारत को बांटकर एक देश बना ले और वहां आज 21 प्रतिशत की अपेक्षा हिंदू वर्तमान में मात्र डेढ़ प्रतिशत रह गया हो उसे वह सेक्युलर बोलते है और जिस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई फल फूल रहे हों, उसे अगर वह दोषी ठहराते है तो यह राहुल जी के मन का दोष है देश उन्हें जवाब देगा।
सांसद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की नौ साल गरीब कल्याण गुड गर्वनेंस पर आज देश का हर व्यक्ति चर्चा कर रहा है। विपक्ष के लोग भी नौ साल पर नौ सवाल पूछना चाहते हैं। बीजेपी उनका स्वागत करती है। मेरा सौभाग्य है कि सभी को साथ लेकर हम लोग चल रहे हैं।
उन्होंने कहा- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को प्रधान सेवक कहलाना पसंद करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम नौ साल में हिसाब दे रहे हैं। हम हर साल हिसाब देते आ रहे है। जब पहला साल पूरा हुआ था, तब भी हिसाब दिया था।
अखिलेश यादव द्वारा यूपी में महिला उत्पीडन की बात करने को लेकर उठे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा अच्छा है अखिलेश जी को महिलाओं की सुध आई है। उन्हें यह पता होना चाहिए उन्हीं की पार्टी के नेताजी जो अब इस दुनिया में नहीं है वह बलात्कारियों का पक्ष लेते थे। फिर कहा अखिलेश जी इस देश में नारी सुरक्षा से जो भी खिलवाड़ करेगा उसको जो सजा मिलेगी वह यूपी की धरती से देखा जा सकेगा।
वहीं दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर सरकार का क्या स्टैंड है के सवाल पर कहा- हमारे देश के पहलवानों की मांग पर एफआईआर हुई है, उनकी मांगे समय-समय पर बदली हैं। इसलिए जांच हो रही है और जांच होने का इंतजार करना चाहिए, मैं उन सभी पहलवानों से सहानुभूति भी रखता हूं और सारी भारतीय जनता पार्टी रखती है।