कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) में एक धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों के सामने मंच पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए ज़रूरी अनुमति नहीं ली गई थी। बकौल पुलिस, इस मामले में थाना रनिया पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।