पाली। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ दिन रहने के बाद 20 मई को तापमान मे फिर से उछाल मारा है। कई दिनों बाद झुलसाने वाली गर्मी देखते ही प्रदेशवासियों की पसीने छूट गए। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकतर जिले दोपहर में भीषण गर्मी की चपटे में रहे और तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में 21 मई को लू की स्थिति रह सकती है। उसके बाद 22 मई से पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान गिरेगा। आंधी-अंधड़ का दौर शुरूी होगा, जो पूरी मई चलेगा।
बीकानेर 45.5 डिग्री पर
मौसम केन्द्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 21 मई को मौसम शुष्क रहने से गर्मी की अधिकता रही और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा। बीकानेर का तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, टोंक, चूरू, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, वनस्थली का तापमान 44 के पार दर्ज किया गया।
22 से यहां यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 22 मई से अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में सप्ताहभर बादल
मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार राजधानी जयपुर में 26 मई तक बादल छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इसमें भी 21 व 22 मई को तापमान 43 डिग्री पहुंचेगा, जबकि मौसम में बदलाव के बाद 26 डिग्री को तापमान 38 डिग्री पर आ सकता है। ऐसे में मई के अंत में जयपुरवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।