नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने इंटरपोल की मदद से मोहब्बत अली नाम के शख्स को सऊदी अरब से भारत डिपोर्ट किया है। सोना तस्करी मामले में एनआईए को करीब 3 साल से अली की तलाश थी। एनआईए ने तस्करी के मामले में रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था। इससे पहले एनआईए ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
रियाद तस्करी कर सोना ला रहा था भारत
मोहब्बत अली सोना तस्करी गिरोह का सरगना है। यह रियाद से सोना तस्करी का सिंडीकेट चला रहा था। ऐसी ही एक तस्करी में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 18.56 किलो सोना ईट बरामद की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ 23 लाख रुपये अनुमानित की गई थी।
दो लाख रुपये का था इनाम
एनआईए ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहब्बत अली राजस्थान का रहने वाला है। इसने सुभाष, मोहम्मद मकबूल शेख,चूना राम और अमजद अली के साथ मिलकर यह तस्करी की थी। ये सभी इमरजेंसी लाइट में बैटरी के रूप में इसे लेकर रियाद से जयपुर आए थे। कैरियर का काम सुभाष और मकबूल शेख ने किया था। एनआईए ने मोहब्बत अली को मोस्ट वांटेड सूची में डालते हुए दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।