Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रेडियो श्रोताओं का महाकुम्भ 20 अगस्त को पटियाला में

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन का आयोजन 20 अगस्त को हरपाल टिवाणा कला केन्द्र मॉडल टाउन, नाभा रोड पटियाला में होने जा रहा है। बहलोलनगर (हनुमानगढ़) के रेडियो प्रेमी श्रोता हरीश हैरी ने बताया कि श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान से सैकड़ों रेडियो श्रोता और आकाशवाणी सूरतगढ़ के कई उद्घोषक पटियाला सम्मेलन में शामिल होंगे। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला समिति के अध्यक्ष मुकेश बत्ता और सचिव सुनील पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी पटियाला के केन्द्र अध्यक्ष अमरनाथ होंगे। अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, डीन स्कूल आॅफ चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब, विशिष्ट अतिथि पवन कुमार, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी हिसार (हरियाणा), विशेष अतिथि डॉ. जसविंद्र सिंह, डायरेक्टर सीडस नाभा, मुख्य वक्ता सम्पूर्णसिंह बागड़ी, वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी, रोहतक (हरियाणा), वरिष्ठ अतिथि अशोक बजाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर (छत्तीसगढ़) होंगे। सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब के प्रचार मंत्री रवि कुमार राहुल ने बताया कि रेडियो में अपनी सेवाएं दे चुकी कई हस्तियां, अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। आकाशवाणी कुरुक्षेत्र, रोहतक, पटियाला, खण्डवा, नजीबाबाद, अहमदनगर, हिसार, सूरतगढ़, जालंधर और करनाल के उद्घोषक भी सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड राज्य के सैकड़ों रेडियो श्रोता पहुंचेंगे। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित छत्तीसगढ़ (रायपुर) के परशराम साहू और बिहार (पटना) के राजकुमार कर्ण, रेडियो श्रोता कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण सिंह गिंनारे, प्रदेश संयोजक योगेश गुजराती, नागपुर से वरिष्ठ श्रोता प्रकाश इंगोले, दिल्ली से श्रोता सुखविंद्र सिंह जौड़ा, पिंटू दीवाना, परली बैजनाथ से श्रीकांत आरजी फड़, खण्डवा से आनन्द जोशी आदि मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार बिजेंद्र जयजान ने बताया कि सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब के ज्ञानभूषण शर्मा की अध्यक्षता में ये दूसरा राष्ट्रीय स्तर का श्रोता सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें पूरी टीम गत तीन माह से तैयारी में लगी है। देशभर के सैकड़ों रेडियो श्रोताओं, आकाशवाणी अधिकारी और उद्घोषकों के ठहरने, खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था पूरी कर ली गई है। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला पंजाब के सम्मेलन प्रभारी अशोक ग्रोवर, संयोजक सतीश मिगलानी और पूरी कार्यकारिणी ने सम्मेलन में पहुंचने के लिए देशभर के रेडियो श्रोताओं से आह्वान किया है।