श्रीगंगानगर(सीमा सन्देश)। लॉयन्स क्लब ‘रॉयल्स’ की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित कर दी गई है।
इसमें अभिनव भूतड़ा अध्यक्ष, लवीश छाबड़ा सचिव तथा सीए सचिन सिंगला को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। किंशुक मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह घोषणा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर खुशी जताई। निवर्तमान पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत-अभिनंदन बैठक में किया। दिनेश बंसल, पुनीत गोल्यान, जयंत शर्मा, अमित गीदड़ा, गौरव अग्रवाल, ईशान खुराना, गजेंद्र लढ़ा, सिद्धार्थ गुप्ता, विनम्र बिहानी, अतुल सहुवाला, लवीश बजाज, माधव अग्रवाल, अभिलाष सिडाना सहित लॉयन्स क्लब रॉयल्स पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।