साइकिल रैली के जरिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया संदेश
by seemasandesh
विश्व साइकिल दिवस पर जिला मुख्यालय पर निकाली गई साइकिल रैली हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अधिकाधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश देने के उद्देश्य से शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से विश्व साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के साथ मिलकर साइकिल रैली निकाली गई। हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के कॉर्डिनेटर कृष्ण जांगिड़ के निर्देशन में जंक्शन के शहीद भगतसिंह चौक से शुरू हुई साइकिल रैली टाउन के सेंट्रल पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। साइकिल रैली को जिला स्वीप नोडल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, तहसीलदार भावना शर्मा व जिला निर्वाचन शाखा के कार्मिक भी मौजूद रहे। जिला स्वीप नोडल अशोक असीजा ने बताया कि साइकिल रैली के समापन स्थल पर मौजूद प्रतिभागियों एवं आमजन को बताया कि निर्वाचन विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव में कोई मतदाता वंचित न रहे इस लक्ष्य के साथ 25 मई से डोर टू डोर सर्वे करवाया जा रहा है। इसमें बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर में जाकर पंजीकृत, अपंजीकृत, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सर्वे करेंगे तथा जो पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष हैं उनके आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने अपील की कि 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं ताकि उन्हें भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर प्राप्त हो सके। हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार जांगिड़ ने कहा कि क्लब सदस्य हर रविवार को 20 से 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से प्रदूषण कम होगा। स्वास्थ्य सही रहेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और नगर परिषद से साइकिलिंग ट्रेक बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे लोग साइकिल चलाने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में साइकिलिंग ट्रेक के लिए टेंडर भी हो गए थे लेकिन किसी कारणवश कार्य रूक गया। उधर, साइकिल रैली के समापन मौके पर सरस डेयरी प्रबंधक उग्रसेन ने सभी प्रतिभागियों के पीने के लिए दुग्ध तथा नगरपरिषद आयुक्त पूजा शर्मा ने प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। इस मौके पर जिला निर्वाचन शाखा के कार्मिक तरसेम कुमार, पवन कुमार सैन, बिशनलाल, हनुमानगढ़ साइकिलिंग क्लब के पवन सरावगी, पुष्पेन्द्रसिंह, लवली चावला, दीपक धूड़िया आदि मौजूद रहे।