ग्रेटर नोएडा. पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आईं सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का ऐलान यूपी के अमित जानी ने किया है। उनके फिल्म बनाने की घोषणा के बाद कई तरह के रिएक्शन इस पर आ रहे हैं। इस बीच सीमा के बारे में एक ऐसी बात सामने आई है, जिस पर अमित जानी भी हैरान रह जाएंगे। ये नई बात सीमा हैदर की छवि को अलग तरह की बनाता है। जिससे अमित जानी को भी शायद उन पर फिल्म बनाने के लिए फिर से सोचना होगा।
सीमा के पूर्व मकान मालिक ने किया है खुलासा
नोएडा के रबूपुरा के ही रहने वाले गिरिजेश ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि सीमा हैदर उसके 4 बच्चे और सचिन मई से जुलाई तक उसके घर किराए पर रहे थे। गिरिजेश ने दावा किया कि एक दिन सचिन खाना खाने आया तो सीमा बीड़ी पी रही थी। इसपर सचिन ने सीमा से मारपीट की थी। झगड़े के बाद सचिन ने आत्महत्या की धमकी भी दी थी। मकान मालिक का दावा है कि उनको तब इस बात का पता नहीं था कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है।