जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ नजर आ रहा है। राज्य में जून की शुरूआत बहुत ही सुहावने मौसम के साथ हो रही है। दरअसल, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और संभावना जताई गई है कि शाम तक तेज आंधी-तूफान भी आ सकता है।
कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
कई जिलों में तो झमाझम बारिश हो रही है। जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में गुरुवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। कई क्षेत्रों में बुधवार देर रात से ही तेज हवाएं चलना शुरू हो गई थी। हालांकि, गनीमत यह रही कि यह मात्र 20-25 मिनट तक जारी रही।
तड़के सुबह तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी
राजधानी में सुबह छह बजे से सात बजे के बीच तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद मौसम कुछ साफ हो गया था। वहीं, बीकानेर में बुधवार की रात 74 किमी की रफ्तार से आई आंधी, जबकि गुरुवार की सुबह जयपुर में 66 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली।
4 जून तक सुहाना रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जून तक राज्य में सुहावना मौसम देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, हनुमानगढ़, गंगानगर में बुधवार देर रात जोरदार बारिश हुई और सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू और टोंक में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई।
सामान्य से नीचे लुढ़का पारा
बुधवार की रात से ही आसमान काले बादलों से ढका हुआ था। मौसम में आए इस बदलाव से कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। आमतौर पर इस समय राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस साल लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है।
किसानों ने कर ली फसल की तैयारी
झमाझम बारिश को देखते हुए राज्य के किसानों ने भी नई फसल की तैयारी शुरू कर दी है। कई क्षेत्रों में किसानों ने खेतों में बाजरे की फसल की बुवाई करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल किसानों को फसल में काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि समय पर बारिश होना, उनके लिए एक वरदान के बराबर होता है।