Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सूने मकान से 12 लाख रुपए की नकदी और जेवरात की चोरी

अलवर (वार्ता). राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के दया नगर की बाल्मीकि बस्ती में बीती रात सूने मकान में चोरी हो गई जिसमें अज्ञात चोर करें 12 लाख रुपए की नकदी और जेवरात पार कर कर ले गए।
परिवार अपने भाई के बेटे की बारात में गया हुआ था और पीछे से यह घटना घटित हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि रामनवमी के दिन पूरा परिवार उनके भाई के बेटे की बरात में भिंडूसी गया हुआ था और पीछे से मकान सूना था। घर में करीब आठ लाख रुपए नगद 3 तोला सोने के जेवरात और 3 किलो चांदी के जेवरात रखे हुए थे। यह नगदी 1 अप्रैल को भाई के बेटे की शादी का रिसेप्शन के कारण रखी थी।
बैंकों में छुट्टी होने के कारण कोई परेशानी ना हो इसलिए नकदी को घर में रखा था। उन्होंने बताया कि आज सुबह मैंने पहले अपने साले को कुछ मेहमानों के साथ घर पर भेजा क्योंकि घर पर मेहमानों को सुलाने के लिए लाना था। तब यहां आकर देखा तो मेन गेट का तो ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर के सारे ताले टूटे हुए थे। अलमारियों के बिखरा हुआ था। घर में देखा तो करीब आठ लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के जेवरात गायब मिले। इसके अलावा अन्य सामान भी पार मिला। उन्होंने बताया कि इस संबंध में तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी।