Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हत्या के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

  • दोनों सगे भाई, धारधार हथियार और लाठी-डंडों से वार कर की थी युवक की हत्या
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    धारधार हथियार और लाठी-डंडों से वार कर युवक को मौत के घाट उतारने के मामले में गोगामेड़ी पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग के चलते मंदीप नामक युवक की नौ अगस्त को हत्या कर दी गई थी। गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई राधेश्याम ने बताया कि हवासिंह (47) पुत्र रामकुमार जाट निवासी मंढोली कला पीएस लुहारू जिला भिवानी हरियाणा ने 10 अगस्त को रिपोर्ट पेश की कि मंदीप पुत्र रणसिंह निवासी गांव मंढोली कला तहसील लुहारू जिला भिवानी भादरा तहसील के गांव शेरड़ा में अपनी बुआ के पास बचपन से रह रहा था। मंदीप का राजबाला पुत्री कृष्ण कुमार निवासी भरवाना के साथ प्रेम-प्रसंग था। राजबाला ने 9 अगस्त की रात को मंदीप को मारने की योजना के तहत फोन कर गांव भरवाना में बुलाया। मंदीप के गांव भरवाना पहुंचने पर पहले से बनाई गई योजना के तहत धारधार हथियार और लाठी-डंडों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर मेवासिंह उर्फ मेवला पुत्र धर्मपाल, मेवासिंह की पत्नी, विजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, सोनू देवी पत्नी विजेन्द्र, कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश, राजबाला पुत्री कृष्ण कुमार निवासी भरवाना के अलावा मोहनलाल पुत्र महेन्द्र सिंह नाई, सुरता पत्नी मोहनलाल निवासी शेरड़ा और 8-10 अन्य जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों कृष्ण कुमार (32) पुत्र ओमप्रकाश नाई व उसके भाई विजेन्द्र कुमार (35) पुत्र ओमप्रकाश नाई निवासी वार्ड 1, गांव भरवाना को अनुसंधान के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी राधेश्याम, एएसआई रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल गजानन्द, कांस्टेबल मांगीलाल, रमेश कुमार व विक्रम शामिल थे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राधेश्याम व हैड कांस्टेबल गजानन्द की विशेष भूमिका रही।