Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हम डरे नहीं थे, पता था फिल्म में कुछ आपत्तिजनक नहीं: ‘पठान’ के बॉयकॉट को लेकर निर्देशक

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर फिल्म को बॉयकॉट कराने की मांग पर कहा है, “हम डरे नहीं थे। पता था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक नहीं है।” वहीं, गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की कॉस्ट्यूम पर उन्होंने कहा, “हमें (भगवा) रंग पसंद आया था। इससे ज़्यादा कुछ सोचा नहीं, हमारा इरादा गलत नहीं था।”