Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्यवाही

श्रीगंगानगर। तहसील क्षेत्र सूरतगढ़ में सिटी पुलिस थाना के सामने की दुकानों पर अवैध गैस रिफिल का रसद विभाग ने भंडाफोड किया है। अवैध रिफिल की लगातार रसद विभाग को शिकायत मिल रही थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरूवार को विशेष दल गठित किया गया। इस दल में मुख्यालय के प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार व रायसिंहनगर की प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती सरोज बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना के सामने की दुकानों पर मेन रोड पर अवैध गैस रिफिल कार्य की जांच कर कार्यवाही की गई हैं। दल ने अवैध गैस रिफलिंग के तहत बबलू गैस रिपेयरिंग मोहनलाल पुत्र श्यामलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, बिजली चलित गैस रिफिल मोटर, बांसुरिया अवैध रिफिलिंग हेतु व श्याम लाईट हाउस श्यामलाल पुत्र किशनलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, गैस रेगुलेटर, पाईप अवैध रिफिलिंग तथा इलैक्ट्रानिक कांटा गैस वजन के तहत कार्यवाही की गई।
इस अवसर पर सूरतगढ उपखंड कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रजनीश को भी कार्यवाही में सहयोग हेतु साथ रखा गया तथा मौके पर जब्त की गई उक्त समस्त सामग्री को सुरक्षा की दृष्टि से राजेश खेमका, मै.जय बजरंग बली गैस सर्विस, सूरतगढ़ की सुपुर्दगी में दी गई। प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग का कृत्य एलपीजी आदेश 2000 का उल्लघन पाए जाने के कारण जब्तशुदा समस्त सामग्री को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 ए के तहत राजसात करने के लिए जिला कलक्टर एवं मजिस्टेट श्रीगंगानगर के न्यायालय में इस्तागासा तैयार कर पेश किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *