Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आर्मी अफसर बन लड़कियों से करता था चैटिंग:रौब दिखाने के लिए कमांडो की ड्रेस सिलवाई; MP में दर्ज हैं चोरी के मामले, आर्मी अफसर की आईडी चोरी कर इस्तेमाल करता था

कोटा

आर्मी अफसर बनकर लोगों की आंख में धूल झोंकने वाला एक युवक गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में कई नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि युवक का पूरा नाम विकास नामदेव है। उसने B.Sc. तक पढ़ाई की है। वो मिलिट्री में भर्ती होने के लिए तीन बार जबलपुर, सागर गया था। मिलिट्री में सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसने परिवार वालो से झूठ बोला कि उसका सिलेक्शन हो गया है। इसके साथ ही वह खुद को आर्मी अफसर बताकर युवतियों से चैटिंग करता था। उसने फेसबुक पर सागर नाम से आईडी बना रखी थी। इसी आईडी से वह लड़कियों को आर्मी के बारें में जानकारी देकर उन्हें झांसे में लेता। खुद फर्जी अधिकारी बनकर लड़कियों को बताता था कि आर्मी कैसे ज्वाइन करते हैं?

स्टार और बेलट भी खरीदा
युवक ने बकायदा सेना की वर्दी भी सिलाई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अहमदाबाद से मिलिट्री की कमांडो वाली काले रंग की ड्रेस सिलवाई थी। इसके स्टार व बेल्ट भी वहीं से खरीदे। आरोपी कोटा में स्टेशन रोड इलाका स्थित सिमरन होटल में 2 महीने से रुका था। वह जिस रूम में ठहरा हुआ था, उसका एक दिन का किराया 800 रुपए था। रौब दिखाने के लिए होटल के कमरे में आर्मी की ड्रेस पहनकर रहता था।

2 साल पहले घर से निकला था
युवक 2 साल पहले नौकरी करने घर से निकला था। साल 2019 में दीपावली के दिन गांव से रवाना होकर सूरत पहुंचा था। वहां 25 हजार रुपए की सैलरी पर साड़ियों की दुकान में मैनेजमेंट का काम देखता था। इसके बाद सूरत से दिल्ली आया। स्पोर्ट्स के सामानों को बेचने का काम किया। दिल्ली में 30-35 हजार रुपए मिलते थे। दिल्ली में 5-6 महीने तक रुका। इसके बाद लॉकडाउन लगने पर दिल्ली से कोटा गया। एक होटल में रुका। लॉकडाउन खुलते ही वापस कोटा से सूरत चला गया। वहां टेक्सटाइल कंपनी में काम करने लगा। घरवालों ने पूछा तो बताया कि मैं मिलिट्री में काम करता हूं। पिछले दो साल से वह कोटा आता जाता रहता था।

कमांडो की आईडी लगी ड्रेस सिलवाई।

कमांडो की आईडी लगी ड्रेस सिलवाई।

ट्रेन में चोरी भी करता था
युवक ट्रेन में चोरी भी करता था। दिल्ली, सूरत, बड़ोदरा रूट पर स्लीपर व थर्ड एसी में सफर करता था। ट्रेन यात्रा के दौरान रात में पर्स व नगदी चोरी कर लेता था। इस दौरान उसने 2-3 आर्मी अफसर के पर्स और आईडी चुराए। इसमें से एक आईडी विकास कुमार के नाम की थी। आरोपी युवक की आईडी में लगे फोटो से शक्ल मिलती थी। इसी चोरी की आईडी से वो कोटा के होटल में रुका था।

फोटो एडिट किए
युवक के मोबाइल में कई फोटो मिले हैं। इनमें वो आर्मी व कमांडो की ड्रेस में है। उसने आर्मी अफसर की फोटो को एडिट करके खुद का चेहरा भी लगा रखा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ कटनी, उज्जैन, मेघनगर के विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। जांच के दौरान उसके पास से 6 देशों की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई हैै। पुलिस युवक से इस बारे में भी पूछताछ कर रही है कि वह यह करेंसी कहां से लेकर आया।

वर्दी की फोटो चैटिंग में शेयर करता था युवक।

वर्दी की फोटो चैटिंग में शेयर करता था युवक।

गलत नाम से आईडी बनाया
तलाशी में युवक के मोबाइल से लड़कियों से चैटिंग करने की जानकारी सामने आई है। युवक ने सागर शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी बना रखी है। खुद को आर्मी अफसर बताकर वो लड़कियों से घंटों तक बातें करता था। उन्हें वर्दी में दिखाकर इंप्रेस करता था। उसकी आईडी से अलग-अलग स्टेट की लड़कियों से बात करने की जानकारी सामने आई है।

गुमराह करने की कोशिश
चेकिंग के दौरान युवक ने आर्मी इंटेलिजेंस को गुमराह करने की कोशिश की। पहले खुद को नेवी अफसर बताया। फिर आर्मी में होने की बात कही। उसने आर्मी को बताया कि वह जम्मू में पोस्टेड है। इंटेजिलेंस ने आर्मी नम्बर व बटालियन के बारे में पूछा तो युवक जानकारी नहीं दे पाया। संदिग्ध लगने पर युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की।

ट्रेन में चोरी कर चलाता था खर्चा।

ट्रेन में चोरी कर चलाता था खर्चा।

पुलिस इन सवालों के जवाब नहीं ढूंढ पाई
जानकारी में सामने आया कि आरोपी युवक 2 साल से कोटा आ रहा था। अलग-अलग होटलों में ठहरा था। होटल में आईडी के आधार पर रूम मिलता है। नियमानुसार समय-समय पर पुलिस वेरिफिकेशन होता है। आरोपी युवक 2 महीने से फर्जी आईडी के जरिए होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी। ट्रेन में चोरी की वारदात करके होटल में आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *