सीमा सन्देश न्यूज
हनुमानगढ़। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना में तीन बारी चलाए जाने के मुद्दे पर कहा कि इतने कम पानी में दुनिया की कोई भी फसल नहीं हो सकती। लेकिन डैम में पानी कम है। फिर भी सिंचाई विभाग इस रेगुलेशन को रिवाइज करे। विधायक ने इस मसले को लेकर सरकार स्तर पर प्रयास करने की भी बात कही। जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने जंक्शन के रीको क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों का केमिकलयुक्त पानी एसटीजी नहर व खुले में छोड़ने का मुद्दा उठाते हुए कहा, बार-बार अवगत करवाने के बाद भी जिला प्रशासन टालमटोल कर रहा है। फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने केमिकलयुक्त पानी को नहरों व खुले में न छोड़ने हेतु फैक्ट्री मालिकों को पाबंद करने के साथ उचित निस्तारण की मांग की। (विस्तृत समाचार सीमा सन्देश में पढ़ें)
