Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग लगी, स्कूली बच्चे बाल-बाल बच्चे

श्रीगंगानगर (वार्ता)। राजस्थान के श्रीगंगानगर में श्रीकरनपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर चक 7-जैड के पास आज दोपहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी पर सवार किशोर उम्र के दो बच्चे बाल बाल बच गए।
दमकल कर्मियों के मुताबिक श्रीकरनपुर मार्ग पर चक 7-जैड से आगे एक निजी स्कूल के दो बच्चे दोपहर को छुट्टी होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी पर अपने घर भरतनगर, पुरानी आबादी आ रहे थे। स्कूल से रवाना होने के कुछ ही देर बाद अचानक स्कूटी में आग लग गई। दोनों बच्चों ने स्कूटी वहीं छोड़ दी और भाग कर साइड में हो गए। देखते ही देखते आग ने स्कूटी को आगोश में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पास में ही पेड़ पौधों तक आग फैल गई।
घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग से रविकांत, अतुल, मधुसूदन और गुरमेलसिंह दमकल कर्मी एक फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। इससे पहले मौके पर इकट्ठे हुए लोग भी आग बुझने लगे ताकि और आगे तक पेड़ पौधों में आग नहीं फैले। इसी बीच दमकल कर्मी फायर टेंडर लेकर पहुंच गए, जिन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।