Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एएनएम, एलएचबी का धरना,14 को निकालेंगे कैंंडल मार्च

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति श्रीगंगानगर द्वारा नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों नर्सेज को केन्द्र के समान वेतन भत्ते देने नर्सिंग कैडर के सभी पदों का पुनर्गठन करने, महिला स्वास्घ्य कार्यकर्ता और नर्सिंग ट्यूटरों के पदनाम परिवर्तित करने,संविदा नर्सेज को नियमित करने और मानदेय 40900 रुपये प्रतिमाह करने, नर्सिंग का पृथक से निदेशालय स्थापित करने, नर्सिंग प्रशिक्षणर्थियों का स्टाइपेंड बढ़ाने नर्सेज का ड्रेस कोड बदलने सभी नर्सेज को समयबद्ध पदोन्नति देने सहित को लेकर आज जिला चिकित्सालय श्रीगंगानगर के बाहर छब्बीसवें दिन धरना दिया गया। धरने पर बरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी महावीर प्रसाद भादू और वीना लाडब, बलजीत कौर,जसपाल कौर, सुनीता अरोड़ा, सोनू शर्मा, वीना मिढा, कमलेश मीना, चंदा शाह, नरेंद्र पाल कौर, किरणजीत कौर,ललिता वर्मा, सुमित्रा, सुरेंदर कौर, रिंकी बाला, संदीप कौर, आशा, कुलदीप कौर बराड़,परविंदर कौर,किरण बाई,विष्णु देवी,सर्वजीत कौर,अमरजीत कौर, रणजीत कौर,सुमन, सरोज,संगीता, पूजा धमीजा, वीरेंद्र पाल कौर,गुरमीत कौर, जसवीर कौर, पुष्पा, सीमा अग्रवाल संदीप यादव बैठे। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक रविंन्द्र शर्मा, शिविन्दर पाल सिंह, कविता और नंदकिशोर ने बताया कि नर्सेज आगामी 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगें तथा 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर सुबह 10 बजे धरना स्थल पर ध्वजारोहन करेंगे। 16 अगस्त से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मैडिकल कॉलेज से उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन 2 घण्टे कार्य का बहिष्कार करेंगें। धरने पर उपस्थित नर्सेज को अशोक कड़वासरा, दिनेश टाक, श्याम गोस्वामी, अजीत शर्मा और बलजीत कौर ने संबोधित किया।।