Tuesday, October 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ऑस्ट्रेलिया ने दमदार अंदाज में जीता चौथा T20 मैच, अब श्रीलंका पर मंडराया ये खतरा

नई दिल्ली

श्रीलंका की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच को भी मेहमान टीम हार चुकी है। इन्हीं मैदानों पर अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 होना है और श्रीलंकाई टीम का ये हाल बताता है कि टीम की तैयारी कैसी है। श्रीलंका की टीम पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, मेजबान टीम पिछले काफी समय से दमदार अंदाज में नजर आ रही है और लगातार सीरीज जीत रही है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत का सिलसिला टी20 विश्व कप 2021 का खिताब जीतने के बाद शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद पांच मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था और अब कंगारू टीम ने श्रीलंका को पांच मैचों की टी20 सीरीज में बुरी तरह से 4-0 से पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। कंगारू टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। 

इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और श्रीलंका की टीम को 139 रन पर रोक दिया था। श्रीलंकाई टीम के लिए पथुम निसंका ने 40 गेंदों में 46 रन बनाए थे। वहीं, 27 रन कुसल मेंडिस और चरित असलंका ने 22 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2-2 विकेट झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन ने लिए। वहीं, 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी, लेकिन टीम ने ये छोटा लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।