Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किसानों का धरना 41वें दिन जारी

भादरा (सीमा सन्देश)। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापिस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग को देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति भादरा के बैनर तले क्षेत्र के किसानों का धरना मंगलवार को 41वें दिन भी उपखण्ड कार्यालय के आगे जारी रहा। मंगलवार को किसानों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय पूर्व सरपंच जगदीश पूनियां, प्रतापसिह बेनीवाल, अजीत बेनीवाल, सिंगाराम सिलू, विकास कुमार, हरीसिंह सिहाग, बलवान बुरा, राजेश गरवाण, दीपचंद छिंरग, शिशपाल पंवार, महेन्द्रसिंह कस्वां, मदनलाल कांटीवाल, हरीसिंह, सुरेन्द्र लालर, सुनील कुमार, अनिल छिंरग, दिनेश गोदारा, धोलूराम पंवार, सुनील बुरा, यासीन खां समेत अनेक किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *