Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किसान जन जागृति यात्रा शुरू, 80 गांवों से गुजरेगी

  • 18 सितम्बर को कलक्ट्रेट पर पहुंचकर होगी समाप्त
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किसान जन जागृति यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा शुक्रवार को गांव मक्कासर से शुरू हुई जो हनुमानगढ़ क्षेत्र के करीब 80 गांवों से होते हुए 18 सितम्बर को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगी। शुक्रवार को किसान जन जागृति यात्रा के रवाना होने से पहले मक्कासर गांव में हुई सभा में किसान नेता रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि किसानों पर लगातार केंद्र व राज्य सरकार के हमले बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि आज किसान कर्ज में डूबा हुआ है। पिछले चुनाव में भाजपा व कांग्रेस पार्टी दोनों ने घोषणा की थी कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। अब दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं लेकिन किसान कर्ज मुक्त नहीं हुआ। किसानों की फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो रही। हर वर्ष कभी धान को लेकर कभी सरसों को लेकर कभी नरमे की सरकारी खरीद को लेकर किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। दोनों सरकारें किसान के नाम पर चुप्पी साधे बैठी हैं लेकिन अब किसान जागरुक हो गया है। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानून के खिलाफ हिंदुस्तान के किसान ने आंदोलन चलाया। 730 किसानों ने कुर्बानी देकर केंद्र सरकार को पीछे हटने को मजबूर कर दिया। यह किसान की एकता थी। अब भी किसान भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने और किसानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देगा। किसान नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, भारतमाला 754 व रीको एरिया में आई हुई जमीन का भाव किसानों को बाजार भाव के अनुसार देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी देने, इंदिरा गांधी नहर में चार समूह बनाकर दो समूह चलाने, भाखड़ा की नहरों में 1872 क्यूसेक पानी चलाने आदि की मांग को लेकर किसान जन जागृति यात्रा निकाली जा रही है। यह जागृति यात्रा 18 सितम्बर को जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त होगी जहां आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर ओम स्वामी, बहादुर सिंह चौहान, रूलदूसिंह, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, हरभजन सिंह, जसवंत सिंह, भोलूसिंह, विद्याधर शर्मा, लखवीर सिंह, राजा सिंह आदि मौजूद थे।