Tuesday, October 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोरोना ने बिगाड़े हालात:बॉलीवुड में 70 बौने कलाकारों के पास 14 महीने से नहीं कोई काम, सोनू सूद और सलमान खान से लगाई मदद की गुहार

कोरोना महामारी के चलते कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। इनमें फिल्म इंडस्ट्री के ड्वार्फ (बौने) आर्टिस्ट भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे करीब 70 आर्टिस्ट्स के पास मार्च 2020 से कोई काम नहीं है। उन्होंने सोनू सूद और सलमान खान से मदद मांगी है। एक बातचीत में इस बात का खुलासा ड्वार्फ आर्टिस्ट दीपक सोनी ने किया, जो अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं।

8-10 लोगों को मिले 1500 रुपए
ई-टाइम्स से बातचीत में दीपक सोनी ने कहा, “मैं सोनू सूद तक पहुंचा और उनके ऑफिस से फोन आया। उन्हें लगा कि मुझे मदद चाहिए। लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरे कलीग्स को इसकी जरूरत है। क्या हो सकती है? मैं उनके सपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं। मेरे एक कलीग ने सलमान खान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन से बात की है। हमें अभी उनके जवाब का इंतजार है। हालांकि, 8-10 लोगों को उनकी ओर से 1500 रुपए मिल गए हैं।”

लुकअलाइक एसोसिएशन ने दिया राशन
दीपक सोनी के मुताबिक, उन्होंने लुकअलाइक एसोसिएशन के आरिफ खान से भी मदद मांगी है। एसोसिएशन ने मुंबई के 35 ड्वार्फ कलाकारों को राशन किट उपलब्ध कराए हैं। आरिफ कहते हैं, “हाजी अली और महीम दरगाह के ट्रस्टी अभिनेता राजू श्रीवास्तव और सुहैल खंडवानी ने हमें राशन किट उपलब्ध कराए थे, जो हमने ड्वार्फ आर्टिस्ट्स में बांट दिए हैं।”

गुजारे के लिए चला रहे पान की दुकान
दीपक सोनी ने आगे बताया कि बेरोजगार हुए ड्वार्फ आर्टिस्ट्स घर पर बैठने को मजबूर हैं और कुछ गुजारे के लिए पान की दुकान चला रहे हैं। वे कहते हैं, “ज्यादातर कलाकार घर में बैठे हैं। सर्वाइव करने के लिए कुछ पान की दुकान चला रहे हैं या अन्य स्वतंत्र काम कर रहे हैं। इन कलाकारों में से कुछ का ही सुरक्षित फैमिली बैकग्राउंड है, जहां से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *